Bareilly: हवा में उड़ाई बाइकें, जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, छह लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: आईवीआरआई पुल पर शनिवार रात रेस लगाने के दौरान दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। दोनों बाइक पर सात लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। थाना इज्जतनगर पुलिस ने वाहनों को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया।

इज्जतनगर क्षेत्र के लक्ष्मी गौटिया निवासी सतीश, जसवीर, अनिल, छोटे, अमन, गुलशन एक अन्य दोस्त के साथ दो बाइक पर सवार होकर शनिवार रात घूमने निकले थे। जिनमें एक बाइक पर जसवीर, अनिल और छोटे और दूसरी बाइक पर अमन, गुलशन और एक अज्ञात युवक बैठे थे। एक बाइक सतीश और दूसरी अमन चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईवीआरआई पुल पर दोनों बाइक रेस लगा रही थी। 

पुल से उतरते समय दोनों बाइक असंतुलित होकर आपस में टकरा गईं। हादसे में सतीश की मौके पर मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि घायलों में अमन, अनिल और जसवीर की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि रेस लगाते समय दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई थीं। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मासूम के हाथ में बाइक सवार दे गया पटाखा...हुआ तेज धमाका, खून से सना देखा तो उड़ गए होश

संबंधित समाचार