Kanpur: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी; 1272 वोटर बढ़े, महिलाओं से पुरुष इतने हजार ज्यादा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं की फाइनल सूची जारी हो गई है। लोकसभा चुनाव के समय विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 271411 थी। इसमें 1641 मतदाता घटने से संख्या 269770 रह गई थी। अब नामांकन के बाद जारी फाइनल सूची में कुल मतदाता संख्या 271042 हो गई है। सीसामऊ उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

रिटर्निंग ऑफिसर एसीएम तृतीय राम शंकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद घर-घर सर्वे में काफी वोटर कम हुए थे। यह वो मतदाता थे, जो अस्थायी रूप से विधानसभा में निवास के लिए आए थे। नौकरी पेशा, दिवंगत भी इसमें शामिल थे। इनके नाम सूची से हटाए गए थे। उपचुनाव की घोषणा के बाद कैंप लगाकर मतदाताओं को वोटर बनाया गया। 

इसमें 1272 मतदाता बढ़ने से संख्या 271042 पहुंच गई है। यह लोग उपचुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अंतिम सूची में 18 से 19 आयु वर्ग के 2730 मतदाता हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।  विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या सिर्फ 1 है।

25 मतदाताओं की उम्र 100 साल से ज्यादा 

सूची के मुताबिक 100 साल से ऊपर आयु के 25 मतदाता हैं। इनमें 9 पुरुष व 16 महिलाएं हैं। 90 से 99 वर्ष आयु के 521 मतदाता हैं। इन्हें 85 प्लस की श्रेणी में रखा गया है। यह लोग पोस्टल बैलट से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: उपचुनाव की तैयारी तेज; गल्ला मंडी में घास हटाई, हुई नालियों की सफाई, बैरिकेडिंग के लिए खोदे जाने लगे गड्ढे

संबंधित समाचार