IPL 2025 Auction : नवंबर के अंत में रियाद में होगी आईपीएल नीलामी, इन स्टार खिलाड़ियों पर लगेगी बोली  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नईदिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी बड़ी नीलामी नवंबर के अंतिम हफ्ते में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, आईपीएल नीलामी रियाद में होगी और यह फ्रेंचाइजी को बता दिया गया है। संभावित तिथियां 24 और 25 नवंबर हैं।

इस बार नीलामी बड़ी होगी जिसमें ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। दस फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 641.5 करोड़ रुपये की राशि है। इन 204 स्थानों में से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन (टीम में बरकरार रखने) करेन के लिए सामूहिक रूप से 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

ये भी पढे़ं : Ranji Trophy : प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में मोहम्मद शमी की वापसी टली, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी नहीं खेलेंगे

संबंधित समाचार