Kannauj: भैंस लाद कर ले जा रहे लोडर में लगी आग; रोड से निकलना हुआ बंद, पुलिस की मदद से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। पाल चौराहे के निकट भैंस लाद कर तिर्वा जा रहे लोडर में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। चालक ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से भैंस को सुरक्षित उतारा गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सबमर्सिबल चलवा कर आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।

सदर कोतवाली के मोहल्ला शेखपुरा निवासी छोटे कुरैशी का लोडर लेकर चालक सहजाद व्यापारी की भैंस लाद कर तिर्वा ले जा रहा था। जैसे ही लोडर पाल चौराहे के निकट पहुंचा उसी समय लोडर की केबिन में आग लग गई।  चालक कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें निकलने लगी। इस पर चालक ने लोडर खड़ा कर दिया और कूद कर खुद की जान बचाई।  

लोडर में आग लगी देख लोग इधर उधर भागने लगे। मदद मांगने पर स्थानीय लोग लोडर के पास पहुंचे और लोडर में लदी भैंस को किसी तरह उतार कर सुरक्षित किया। घटना की जानकारी पाल चौराहा पुलिस चौकी के प्रभारी प्रशांत गौतम को हुई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाल चौराहा के निकट मकान में लग सबमर्सिबल को चलवा कर आग पर पानी डलवाया। 

लोडर में आग लगने की घटना से तिर्वा जाने वाला रोड पूरी तरह से बंद रहा। कुछ वाहन दूसरी पट्टी से निकल कर तिर्वा की ओर गये। पानी डाले जाने से आग की लपटें कम हुई। उधर घटना की जानकारी पर सदर कोतवाली के बाहर खड़ी दमकल की गाड़ी कुछ देर के बाद मौके पर पहुंच गई। 

दमकल की टीम ने पानी की बौछार छोड़ कर लोडर में लगी आग पूरी तरह से शांत की। आग लगने से लोडर में काफी नुकसान हुआ। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि लोडर में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। भैस को भी लोडर से बाहर निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में सीएम योगी की जनसभा: भाजपा नेताओं को हर बूथ से 200 की भीड़ ले जाने का लक्ष्य, तय की गईं जिम्मेदारियां

 

संबंधित समाचार