Barabanki News: महिला के साथ टप्पेबाजी, बिहार की दो शातिर गिरफ्तार

Barabanki News: महिला के साथ टप्पेबाजी, बिहार की दो शातिर गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। पति के ई रिक्शा से जा रही महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। साथ बैठी महिला व युवती पांच हजार रुपये व मोबाइल लेकर ई-रिक्शे से उतर गईं। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला व युवती को धर दबोचा, बिहार राज्य की रहने वाली दोनों शातिर टप्पेबाजी में लिप्त हैं। 

शहर काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला दशहराबाग की रहने वाली रेशमा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने पति नबी अहमद के साथ उनके ई रिक्शे पर बैठकर सफदरगंज जा रही थी। रास्ते में नाका सतरिख चौराहा पर एक महिला व एक लड़की ई रिक्शा पर सवार हुई और आगे बढ़ते ही कुछ दूरी पर औरत ने अपने पल्लू से उसका चेहरा ढकते हुए धक्का मुक्की की, इतने में बगल में बैठी लड़की ने उसके पर्स से बटुआ जिसमें 5 हजार रुपये और एक छोटा मोबाइल था, निकाल कर ई-रिक्शे से उतर गईं। उसे शंका हुई तो उस औरत व लड़की को खोजा गया पर कुछ पता नहीं चला।

इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और बिहार राज्य आरा जिला ग्राम चनवा की अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार और बक्सर जिला शांति नगर बस स्टैंड के निकट रहने वाली पिंकी पुत्री स्व. अजय निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से 5 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद हो गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर अधिकतर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देती हैं।

 

ताजा समाचार

फतेहपुर में इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
बिहार STF से हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी अजय राय, पुलिसकर्मी घायल
Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग