Bareilly: अफसरों-नेताओं ने नहीं सुनी तो खुद बना लिया बांध, 15 दिन में कर दिया निर्माण पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शीशगढ़, अमृत विचार: खमरिया गांव के पास किसानों ने कार सेवा करके बहगुल नदी पर बांध बनाकर अपनी मेहनत का लोह मनवा लिया। बांध निर्माण में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया।

किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने बताया कि कच्चे बांध का निर्माण दो दिन पहले पूरा हो गया था, मंगलवार को पूजा- अर्चना और भंडारे के बाद पानी खोला गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद किसानों ने नदी की धार बांधने का काम शुरू किया। कार्यक्रम में एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता,अनीत पाल सिंह,इकबाल सिंह चीमा, आर सिंह कुसुम बरार समेत अन्य मौजूद रहे।

वरुण गांधी ने बांध निर्माण के लिए स्वीकृत कराए थे 57 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए थे, किन्हीं कारणों की वजह से वह रुपये वापस शासन के खाते में चले गए थे। मंगलवार को बांध का निर्माण पूरा होने पर पूर्व विधायक ने मीरगंज और बहेड़ी विधायक को भंडारे में शामिल होने के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- Bareilly: महिला दरोगा के दोस्त ने करा दिया बवाल, अधिवक्ता से अभद्रता...भीड़ ने पिंक बूथ घेरा

संबंधित समाचार