अल्मोड़ा: परिसर में तालाबंदी कर कुलपति के वाहन के आगे लेटे छात्र

अल्मोड़ा: परिसर में तालाबंदी कर कुलपति के वाहन के आगे लेटे छात्र

अल्मोड़ा, अमृत विचार। एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश उग्र हो गया है। बुधवार को छात्रों ने परिसर में तालाबंदी कर आंतरिक परीक्षाओं को भी बंद करा दिया। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने कुलपति के वाहन के आगे लेट गए और वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग उठाई।

दरअसल, एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर छात्र नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों का लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को भी परिसर में जमकर हंगामा काटा। परिसर में चल रही आंतरिक परीक्षाओं भी बंद कर कार्यालयों में ताले जड़ दिए। वहीं, नारेबाजी कर विवि प्रशासनिक भवन पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। विवि के मुख्य गेट पर कुछ छात्रों ने कुलपति को रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया।

आक्रोशित छात्र कुलपति के वाहन के आगे लेट गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन की लापरवाही के चलते चुनाव की तिथि अब तक घोषित नहीं हुई है। जिससे चुनाव की तैयारी कर छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। किसी तरह पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल आक्रोशित छात्रों को वाहन के सामने से हटाया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी,  उपसचिव गौरव सतवाल, अमित बिष्ट, संजय पांडे, पंकज कनवाल, भूपेंद्र कोरंगा, गौरव भंडारी, विशाल सिंह बिष्ट, निखिल मेहरा, अभिनव बुधौरी, राजकमल जोशी समेत विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुआ छात्र
बुधवार को भी तमाम छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र नेता बेहोश हो गया। आनन-फानन में अन्य छात्र बेहोश छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में भर्ती कर उसका उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्र की स्थिति ठीक हैं।

पुलिस से तीखी नोक झोंक
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए परिसर और प्रशासनिक भवन में सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं की पुलिस बल के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस बल ने आक्रोशित छात्रों को शांत कराया।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: पूर्ण हुई छठ पूजा की तैयारी, बाजार में फिर लौटी रौनक

ताजा समाचार

फतेहपुर में इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
बिहार STF से हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी अजय राय, पुलिसकर्मी घायल
Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग