Sultanpur News : असलहे के बट से मारकर सर्राफा व्यापारी से लूट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पीड़ित के भाई की मानें तो बदमाश करीब 25 लाख के अभूषण व नगदी लूट ले गए 

देर शाम गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर नहर के पास हुई वारदात 

सुलतानपुर, अमृत विचारः जिला मुख्यालय पर हुई दिनदहाड़े डकैती में शामिल अभी सारे बदमाश गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि बुधवार की शाम सर्राफा व्यवसायी से एक और लूट की वारदात हो गई। दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार सर्राफा व्यवसाई पर चार पहिया वाहन से ओवरटेक कर बदमाशों ने असलहे की बट से मारकर आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए सीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं। पीड़ित व्यापारी के भाई की मानें तो करीब 25 लाख रुपये के कीमत के जेवरात की लूट हुई है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर नहर के समीप का मामला है।  
भरथीपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र सोनी की गोसाईगंज थाने के सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सुरेश बुधवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद कर आभूषण को बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए निकले।  

करीब साढ़े छह बजे वह भरथीपुर नहर के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से आई ऑल्टो कार ने ओवर टेक किया, जिससे सुरेश के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे बाइक लेकर झाड़ी में गिर गया। जब तक वह कुछ समझ पाता कार से उतरे लुटेरे आभूषण से भरे झोले को छिनने लगे। व्यवसाई ने विरोध किया। कार सवार लुटेरों ने व्यवसाई पर असलहे के बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया और आभूषण से भरा झोला डिक्की से निकालकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस घायल व्यवसाई को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर गोसाईगंज कोतवाल प्रेमचंद सिंह, सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए। कुछ देर बाद पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा ने फारेंसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू करा दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अभी जांच पड़ताल चल रही है। कितने की लूट हुई है अभी स्पष्ट नहीं बताया जा सकता। व्यवसाई का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं, पीड़ित व्यापारी के भाई सुभाषचंद्र सोनी ने बताया कि करीब 25 लाख की लूट हुई है। 

यह भी पढ़ें-Barabanki News : 15 हजार मीट्रिक टन पराली एकत्र, 91 पर लगा जुर्माना

संबंधित समाचार