लखीमपुर-खीरी: बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद, विधायक के बेटे से हाथापाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: बाइक हटाने को लेकर धौरहरा विधायक के पुत्र और पत्नी के साथ आए एक युवक के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। इससे नाराज युवक ने अपनी पत्नी व अन्य महिलाओं के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना के बाद विधायक समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई। आरोपी के माफी मांगने के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया। 

गुरुवार को धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के बड़े बेटे विमल अवस्थी किसी परिचित की जांच कराने के लिए जिला महिला अस्पताल आए थे। अस्पताल गेट पर एक युवक ने गलत तरीके से बाइक खड़ी कर रखी थी। इससे उनकी गाड़ी अस्पताल गेट पर ही खड़ी हो गई। इससे वहां जाम लगने लगा। बताते हैं कि विधायक पुत्र ने बाइक को किनारे खड़ी करने की बात कही। इस पर युवक भड़क गया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। 

विधायक पुत्र ने बताया कि बाइक हटाने की बात से झुल्लाए युवक, उसकी पत्नी सहित एक अन्य महिला ने विधायक के बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होते देख मौके पर भारी भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह से उन्हें आरोपियों से बचाया। पिटाई से वह मामूली रूप से चोटिल हो गए। मारपीट की जानकारी मिलते ही विधायक समर्थकों में रोष पनप गया। बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल गेट पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। 

इसी बीच मौके पर पहुंची जेल गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आई,  जहां पर उससे पूछताछ की। इधर विधायक समर्थक भी कोतवाली पहुंच गए। समर्थकों और आरोपी पक्ष के लोगों के बीच करीब आधे घंटे तक वार्ता होती रही। आरोपी युवक ने विधायक पुत्र से माफी मांगी। इसके बाद मामला दोनों पक्षों की सहमति के बाद मामला शांत हो गया। 

दोंनों पक्षों के बीच वार्ता हुई थी। सहमति बनने पर समझौता करा दिया गया है। आरोपी पक्ष के माफी मांगने के बाद ही मामला शांत हो सका- अंबर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण की आशंका

संबंधित समाचार