Kannauj: मारपीट के दौरान ग्राम प्रधान ने लहराया तमंचा, फायरिंग करने का भी आरोप, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। रास्ते से निकलने के विवाद में ग्राम प्रधान ने परिजनों के साथ मिल कर मारपीट की। ग्राम प्रधान ने तमंचा लहराया। फायरिंग करने का भी आरोप है। तमंचा लिये ग्राम प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बद्दापुर्वा निवासी लालू पुत्र अमर सिंह व ऋषि पुत्र गंगा प्रसाद का विवाद गांव के ही निवासी ग्राम प्रधान लाखन सिंह, राम भजन, बलराम पुत्रगण नत्थू, रमाकांत पुत्रराम भजन से हो गया। मारपीट की वजह मुख्य रास्ते में गड्ढा खोद दिया जाना बना। 

जब पीड़ित अपना ट्रैक्टर निकालने के लिये पहुंचे तो उक्त लोगों ने निकालने से मना कर दिया। उक्त सभी गाली गलौज करने लगे। हाथ में सरिया व तमंचा लेकर आ गये। हमलावर होकर दोनों से मारपीट करने लगे।  

तमंचा दिखा कर जान से मारदेने की धमकी दी। इससे दोनों घायल हो गये। मारपीट के दौरान ग्राम प्रधान लाखन सिंह तमंचा लेकर अपने मकान की छत पर चढ़ गया, जहां से वह तमंचा लहराने लगा। इसी बीच किसी ने ग्राम प्रधान का तमंचा लहराते वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ग्राम प्रधान की खोज में जुट गये हैं। 

यह भी पढ़ें- Kannauj: उधार न देने पर बिच्छू गैंग के लोगों ने अधिवक्ता के भाई को पीटा, अधिवक्ताओं ने एसपी से की शिकायत

 

संबंधित समाचार