शाहजहांपुर: शादी का झांसा देकर सात साल तक बनाए शारीरिक संबंध, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर सात साल तक यौन संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को शुक्रवार को तिलहर पुलिस ने गिरफ्तार लिया।

थाना तिलहर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने 18 अक्टूबर को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि तिलहर के मोहल्ला  कुंवरगंज निवासी रवि कुमार ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिया और सात साल तक शरीरिक संबंध बनाता रहा। 

जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को आरोपी रवि को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अधेड़ महिला का गर्दन कटा मिला शव, थोड़ी ही दूर सिर भी बरामद

संबंधित समाचार