पीलीभीत: बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर भी खाई में पलटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। बहन को घर छोड़कर घर जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर भी खाई में पलट गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी देवदत्त (25) पुत्र रुपलाल खेती करते थे। शुक्रवार को वह अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से कस्बा बरखेड़ा गए थे। बहन को ससुराल में छोड़ने के बाद बाइक से वापस घर जा रहे थे। गजरौला-बरखेड़ा मार्ग पर भोपतपुर गांव के पास ईट भट्ठे के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर खाई में पलट गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। कुछ ही देर में राहगीर जमा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। परिवार वाले भी हादसे की सूचना मिलने पर आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। मृतक की दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी शांति देवी वर्तमान में गर्भवती है। पति की मौत के बाद वह बेसुध हो गई। उसे परिजन संभालने में जुटे रहे। इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बाइक सवार युवकों ने छात्रा को पिलाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार