रुद्रपुर: नन्नूमल हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने रची थी साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना कुंडा में हुए नन्नूमल हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर हत्याकांड को अंजाम दिया और हत्या को साधारण मौत दर्शाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

शनिवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर को थाना कुंडा पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि राख कॉलोनी बाबर खेड़ा कुंडा के रहने वाले एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा हुआ है। जब पुलिस ने मौका मुआयना किया तो पाया कि मृतक के महज नाक से खून बह रहा है, जबकि मृतक परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं मृतक की पत्नी सविता से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति नन्नू मल अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं और 30 अक्टूबर की देर रात्रि को भी अधिक शराब का सेवन करके आए थे तो वह कमरे में जाकर सो गई।

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह पांच बजे मकान पर तराई के लिए उठाया तो देखा कि नाक से खून बह रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। प्रारंभिक तफ्तीश में मिले सबूतों के आधार पर आतिफ निवासी ग्राम मगरमऊ धमौरा शहजादनगर रामपुर यूपी और मृतक की पत्नी सविता को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी सबिता ने बताया कि पति शराब का सेवन करता था और आतिफ से उसे प्रेम हो गया था। यही कारण है कि पति को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: एसएसपी ने किए जिले भर उप निरीक्षकों के स्थानांतरण

 

संबंधित समाचार