रुद्रपुर: एसएसपी ने किए जिले भर उप निरीक्षकों के स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले भर के कई उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है और कई नये दरोगाओं को थाना-चौकी की जिम्मेदारी भी दी है। एसएसपी ने तबादला सूची जारी करते ही नवीन तैनाती पर आमद कराने का आदेश भी दिया है।

शनिवार को जारी सूची के आधार पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविंद्र बिष्ट को एसओजी प्रभारी काशीपुर, पुलिस लाइन से प्रदीप मिश्रा को थानाध्यक्ष पुलभट्टा, पुलिस लाइन से प्रह्लाद सिंह को बाजपुर, गिरीश आर्या को काशीपुर, अनिल मेहता को पंतनगर, मनोज जोशी को नानकमत्ता, दीपक बिष्ट को बाजपुर, दीपक बहुगुणा को थाना रुद्रपुर, जीवन सिंह अधिकारी को रुद्रपुर, विक्रम धामी को ट्रांजिट कैंप से सितारगंज, नवीन बुधानी को रंपुरा चौकी से एसएसआई रुद्रपुर कोतवाली, जावेद मलिक को एसएसआई काशीपुर, भूपेंद्र रंसवाल को किच्छा से कोतवाली खटीमा स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा सुरेंद्र रिंगवाल को एसओजी से चौकी प्रभारी लालपुर, सौरभ भारती को जसपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर, नीमा बोहरा को काशीपुर प्रतापपुर से थाना काशीपुर, अशोक कांडपाल को नानकमत्ता से चौकी प्रभारी बरहैनी, नरेश मेहरा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत, मनोज धौनी को सूर्या चौकी से थाना ट्रांजिट कैंप, अरविंद बहुगुणा को आवास विकास से चौकी प्रभारी सूर्या, सुनील सुतेड़ी को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन, देवेंद्र मेहता को बैरिया दौलत से कोतवाली रुद्रपुर, गणेश भट्ट को ट्रांजिट कैंप से चौकी प्रभारी रंपुरा, प्रकाश चंद्र आर्या को एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी आवास विकास, प्रियांशु जोशी को चकरपुर से कोतवाली रुद्रपुर, विकास कुमार को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर, दीवान सिंह को दरऊ से एसओजी रुद्रपुर और ललित बिष्ट को चौकी सत्रह मील से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है। एसएसपी ने तत्काल अधीनस्थों को नवीन तैनाती पर आमद कराने का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार