Bareilly: राजेंद्र नगर में घर का चोरों ने तोड़ा ताला, नकदी समेत लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : शहर से देहात तक हो रही ताबड़तोड़ चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम है। राजेंद्र नगर में महिला के घर का ताला तोड़कर चोर 1.50 लाख रुपये समेत लाखों का सामान चुरा ले गए। महिला अपनी बेटी के साथ दिल्ली गई थीं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

राजेंद्र नगर निवासी नमिता शर्मा 7 नवंबर को बेटी नंदनी और आया के साथ किसी कार्य से दिल्ली गईं थीं। रविवार रात करीब 9 बजे दिल्ली से वापस आने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। उन्होंने जेवर और नकदी चेक की तो पता चला कि घर में रखे 1.50 लाख रुपये और जेवर चोरी हैं।

सूचना पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने की कोशिश की लेकिन पासवर्ड पड़ा होने की वजह से नहीं देखी जा सकी।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुष्पेंद्र हत्याकांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को हत्या करने की बताई वजह

संबंधित समाचार