कासगंज: एक साल पहले बना परिक्रमा मार्ग की हालत हुई खस्ता, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार: तीर्थ नगरी सोरों में खस्ता हालत हो चुका पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को पुन: निर्माण की मांग ब्राह्मण कल्याण सभा ने उठाई है। सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मोक्षदा एकादशी से पहले सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को दिए ज्ञापन में कहा है कि परिक्रमा मार्ग का एक साल रहले पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता सही न होने की वजह से एक साल में ही खस्ता हालत हो गई। मोक्षदा एकादशी पर श्रद्धालु पंचकोसीय परिक्रमा लगाते हैं। मार्ग खराब होने से तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

श्रद्धालुओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर से पहले सड़क का पुन: निर्माण कराया जाए। जिससे श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान हो सके। उनकी धार्मिक भवानाएं आहत न हो। डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को मांग को लेकर आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में सोमदत्त पाठक, जयप्रकाश द्विवेदी, आशीष भारद्वाज, पवन दुबे, शैलेश कुमार, श्याम दीक्षित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kasganj News: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार