लखीमपुर खीरी; लूट के लिए चाचा के घर आ धमके बदमाश, शोर मचाने पर असलहा लहराते भागे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोहरा गहराते ही जिले में चोर-लुटेरे एक्टिव हो चुके हैं। थाना पढुआ क्षेत्र में रविवार की रात बदमाश रमिया बेहड़ के ब्लॉक प्रमुख के गांव सेमरी निवासी चाचा के घर घुस गए। बदमाश कमरों की कुंडी बाहर से बंद करने लगे। आहट मिलने पर पड़ोसियों के शोर मचाने पर बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बदमाशों की दहशत व्याप्त हो गई है। 

रमियाबेहड़ ब्लॉक प्रमुख अमित वर्मा के चचेरे चाचा जगदंबा प्रसाद वर्मा ने बताया कि वह सपरिवार रविवार की रात घर में अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। आधी रात के बाद बदमाश घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुस आए। उन्होंने बताया कि बदमाशों की संख्या पांच से अधिक थी। बदमाशों ने सो रहे लालता प्रसाद और इन्द्रेश वर्मा के कमरों की कुंड़ी बाहर से बंद कर दी। 

आहट मिलने पर पड़ोसी अमनदीप और रामप्रसाद की आंखें खुल गई। उन्होंने जब टार्च की रोशनी डाली तो उन्हें मुंह बांधे कुछ लोग दिखाई दिए। इस पर उन्होंने शोर शराबा किया। तमाम ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। इस पर बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए असलहा लहराते घर से निकलकर भाग गए। जिससे बड़ी वारदात टल गई। 

सूचना पर सुबह ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मकान मालिक और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए। थाना पढुआ एसओ निराला तिवारी ने बताया सूचना मिली है। चौकी इंचार्ज मौके पर गए है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में कोहरा बना काल, डीसीएम में पीछे से घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

संबंधित समाचार