तेलंगाना: ‘फार्मा विलेज’ के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। तेलंगाना में विक्राबाद जिले के एक गांव में सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब ‘फार्मा विलेज’ के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के वाहनों पर हमला कर दिया। 

हिंसा की यह घटना लागचरला गांव में प्रस्तावित ‘फार्मा विलेज’ को लेकर हो रही जन सुनवाई के दौरान हुई। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर स्थानीय लोगों का एक समूह जिलाधिकारी प्रतीक जैन और अन्य अधिकारियों के साथ बहस कर रहा है। 

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि जिलाधिकारी प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए हैं लेकिन किसी तरह अपने वाहन पर सवार होने पर सफल हुए। भीड़ ने अधिकारियों के वाहनों का पीछा किया और पत्थरबाजी की जिससे उनके शीशे टूट गए। सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘फार्मा विलेज’में फर्मास्युटिकल इकाइयां स्थापित करने की योजना है। 

प्रयागराज: UPPSC के छात्रों ने एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

संबंधित समाचार