Bareilly: पिटबुल का हमला, शिव ज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन का नोचा चेहरा, सर्जरी करानी पड़ी

Bareilly: पिटबुल का हमला, शिव ज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन का नोचा चेहरा, सर्जरी करानी पड़ी

सीबीगंज, अमृत विचार: प्रतिबंधित पिटबुल प्रजाति के पालतू कुत्ते ने शिव ज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन आदित्य शंकर गंगवार पर हमला कर चेहरे पर काट लिया। आदित्य को इलाज के लिए विकास भवन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी कराई गई। इसके हमले के बाद कुत्ते को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

6+5+65+

सीबीगंज के खलीलपुर रोड शिव ज्ञान गली निवासी आदित्य शंकर गंगवार, शिव ज्ञान डिग्री कालेज के चेयरमैन शंकर लाल के बेटे हैं। आदित्य ने पिटबुल प्रजाति का सफेद रंग का कुत्ता छह माह से पाल रखा है। सोमवार की सुबह करीब 7 बजे आदित्य शंकर कुत्ते को टहलाने के लिए उसके सिर पर हाथ फिरा रहे थे कि तभी कुत्ते ने चेहरे पर हमला कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उन्हें छुड़ाया। अस्पताल में चेहरे की सर्जरी की गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अगर आपके पास नहीं है नौकरी तो पहुंच जाएं इस जगह, आज से 21 दिसंबर तक सुनहरा मौका