काशीपुर: रोडवेज की चपेट में आकर 21 भेड़ों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। रम्पुरा क्षेत्र से काशीपुर की ओर आ रही रोडवेज बस की चपेट में भेड़ों का झुंड आ गया। हादसे में 21 भेड़ों की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों ने रोडवेज बस को रोक लिया। हालांकि मामले में समझौते के बाद चालक को जाने दिया गया।

बता दें कि मंगलवार की सुबह रम्पुरा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर जा रहे भेड़ के झुंड को अपने चपेट में ले लिया। घटना में झुंड की 21 भेड़ों की बस के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने बस के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, भेड़-बकरी पालक व चालक के बीच समझौता हो जाने के बाद चालक को जाने दिया गया। वहीं मरे हुए भेड़ों को उचित स्थान पर जमीन में दबा दिया गया।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बदलते मौसम में कुत्तों और बिल्लियों को हो रहा वायरल