Sultanpur accident : बेकाबू डीसीएम ने पिकअप को टक्कर मारते हुए निकल गयी, एक की मौत, आठ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मंगलवार की रात कूरेभार कस्बे में हुई सड़क दुर्घटना चालक व वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया

सुलतानपुर, अमृत विचार। कूरेभार कस्बे में  मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक अनियंत्रित डीसीएम ने पिकअप व कार को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। डीसीएम की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई तो आठ लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी कूरेभार ले जाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के हलियापुर धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम सड़क पर कॉल बनकर दौड़ी। चालक ने बीज उतार रही पिकअप को टक्कर मारते हुए एक अन्य कार में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। बाजार से पैदल घर जा रहे कूरेभार थाने के सिद्धिगनेशपुर निवासी दिनेश यादव (39) की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

वहीं अयोध्या जनपद के बीकापुर निवासी अजय (20), कस्बा कूरेभार निवासी रमेश मोदनवाल (55), गोसांईगंज थाना के इटकौली निवासी राजू (20), उत्षर्क मौर्य (24), रणविजय (41), मोनू शर्मा (22), बहादुर शर्मा (35), अमरेन्द्र पाल सिंह (40) घायल हो गए। सभी को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : राष्ट्रपति की ड्यूटी में जा रही पुलिस जिप्सी डिवाइडर से भिड़ी,चालक घायल

संबंधित समाचार