Pratapgarh News : राष्ट्रपति की ड्यूटी में जा रही पुलिस जिप्सी डिवाइडर से भिड़ी,चालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 कुंडा प्रतापगढ़ अमृत विचार : राष्ट्रपति की ड्यूटी में जा रही पुलिस जिप्सी डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें जिप्सी चालक सिपाही घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने सिपाही को रेफर कर दिया।

जनपद प्रयागराज के सहसो निवासी 39 वर्षीय सतीश कुमार त्रिपाठी रायबरेली में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात है। वाराणसी में गुरुवार को राष्ट्रपति के आगमन पर उनकी ड्यूटी लगी थी। वह मंगलवार की शाम जिप्सी लेकर वाराणसी जा रहे थे। वह कुंडा कस्बे के गांधीनगर तिराहे के पास पहुंचे थे,तभी जिप्सी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। जिसमें जिप्सी चालक सतीश घायल हो गए।

स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी। कोतवाल सत्येंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले आये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। कोतवाल ने हादसे की सूचना सिपाही के परिजनों को देकर घायल चालक को प्रयागराज भेजवाया। परिजन  प्रयागराज पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: बंद कमरे में मिली प्रतियोगी छात्रा की लाश, फॉरेंसिक टीम ने बटोरे साक्ष्य

 

संबंधित समाचार