Prayagraj News: बंद कमरे में मिली प्रतियोगी छात्रा की लाश, फॉरेंसिक टीम ने बटोरे साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज अमृत विचार: नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने वाली प्रतियोगी छात्रा की लाश बंद में मंगलवार को मिली। मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो सूचना पीआरबी को दी। सूचना पर नैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और छात्रा के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक एटा जिले की रहने वाली दीपशिखा 26 वर्ष पुत्री सुरेंद्र सिंह नैनी के गंगोत्री नगर मोहल्ले में लाल जी पटेल के मकान में निचले तले पर किराए का कमरा लेकर रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को दीपशिखा का को बंद कमरे के अंदर मिला। छात्रा का शव देख मकान मालिक ने पीआरबी को सूचना दे दी। सूचना पर नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह, एसीपी यमुनापार और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतका के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को फंदे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बारे में डीसीपी यमुना नगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छात्रा का शव कमरे में मिला है। वह यहां तैयारी करती थी। छात्रा की मौत की सूचना उसके घरवालों को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में एक बात और सामने आई है कि छात्रा किसी युवक के साथ यहां रहती थी। उसका पता लगाया जा रहा है। घरवालो की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें- Barabanki News : अवैध वसूली को लेकर दबंगों ने बस में की तोड़फोड़

संबंधित समाचार