Farrukhabad Crime: नकली नोट छापने वाले चार शातिर गिरफ्तार...1.40 लाख नकली करेंसी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नोट छापने के उपकरण व अन्य सामान भी मिला

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने एक स्थान पर छापा मार कर नकली नोटों का कारोबार करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इन शातिरों के कब्जे से 1.40 लाख रुपए नकली करेंसी पकड़ी गई। साथ ही नकली नोट बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद चारों शातिरों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

नकली नोटों समेत चार शातिरों की गिरफ्तारी की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक सचिन चौधरी तथा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक विशेष कुमार ने फोर्स के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजपुर गोवा अंडरपास के समीप छापा मारा।

जहां से एटा जिले के थाना राजा का रामपुर के ग्राम विलसड के निवासी सर्वेश कुमार तथा उसके साथी फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर थाना के ग्राम टिकुरा नगला निवासी विपिन कुमार उर्फ जेपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शातिरों से पूछताछ में पता चला कि वे नकली नोटों के कारोबार से जुड़े हैं।

इस जानकारी पर पुलिस के कान खड़े हो गए। दोनों शातिरों की निशांदेही पर मेरापुर थाना के ग्राम नदौरा के निवासी यज्ञमित्र व इसी गांव के उसके साथी दीपक यादव के आवास पर छापामारी की गई। 

इस आवास में 1.40.900 रुपए के नकली नोट तैयार मिले। साथ ही इन नोटों को बनाने के उपकरणों में एक रंगीन प्रिंटर, 377 पेपर, 5 मोबाइल, कटर मशीन आदि बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने यहां छापामारी में नकली नोटों में 500 रुपये के 180, 100 के 503 व 200 रुपये के तीन नोट बरामद किए। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक चारों शातिरों से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम पता चले हैं जो नकली नोटों के कारोबार से जुड़े हैं। अब पुलिस उनकी जानकारी कर रही है।

संबंधित समाचार