कानपुर में आज दो दिग्गज नेताओं का आगमन: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में आज यानी बुधवार को सीसामऊ उप चुनाव को लेकर दो दिग्गजों का शहर में आगमन है। चुन्नीगंज स्थित जीआईसी ग्राउंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। उधर, ग्वालटोली चौराहे में सामाजिक सम्मेलन कम चुनावी सभा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। दोनों दिग्गजों के आगमन को लेकर पुलिस- प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। 

16 को सीएम योगी का दौरा

यूपी उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से शहर आएंगे। 16 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री का रोड शो बजरिया से शुरू होगा, जो जरीबचौकी तक जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के नेताओं ने भी रोडशो का रोडमैप बनाया।

ये भी पढ़े- कानपुर में इस दिन CM Yogi रहेंगे मौजूद...बजरिया से शुरू होगा रोड शो, प्रस्तावित रूट पर तैयारियां शुरू, भाजपा के नेताओं ने रोडमैप किया तैयार

संबंधित समाचार