बाराबंकी: इस वजह से लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, दर्जनों एंबुलेंस घंटों फंसी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। घाघरा पुल के ज्वाइंटर में आई दरार की मरम्मत के चलते पूरा दिन लखनऊ गोंडा बहराइच मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। दर्जनों एंबुलेंस जाम में फंसी रहीं। मरीज तड़पते रहे। दूल्हा दुल्हन के वाहन, स्कूली बसें व यात्रियों के वाहन जाम में फंस गए। जिसके कारण लोग भूख प्यास से तड़पते रहे। 

बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाला एकमात्र लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घाघरा पुल में पिछले वर्ष से कई बार दरारें आ चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अस्थाई रूप से मरम्मत करने की बजाय सिर्फ खाना पूरी करते हैं। परिणाम स्वरूप महीने दो महीने में फिर ज्वाइंटर में जगह हो जाती है। मरम्मत के चलते आए दिन जाम लगा रहता है। बुधवार को मरम्मत करने के चलते पूरा दिन जाम लगा रहा। लोग भूख से तड़पते रहे। एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर जा रहे मरीज जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते रहे। दैनिक यात्री अपने गंतव्य पर नहीं जा सके। स्कूली बसें और कॉलेज जाने वाले छात्रों को कई किलोमीटर पैदल यात्रा करना पड़ा। तमाम यात्री परेशान होकर वापस लौट गए। 

दरअसल अनुरक्षण कार्य शुरू कराने से पहले एनएचआई के अधिकारियों के द्वारा जाम न लगे, इसके लिए कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किए गए थे। जिसके चलते पूरा दिन जाम में फंसे रहे वाहन शाम को कछुए की तरह रेंगते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था और लोग परेशान थे। इस भीषण जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। जिसके चलते बाराबंकी की ओर से आने वाले तमाम वाहन हाइवे पर आड़े तिरछे खड़े थे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 57 जोड़े, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने आशीर्वाद देकर की विदाई

संबंधित समाचार