एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने शेयर की दीपिका की अनदेखी तस्वीरें, गोलियों की रासलीला के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं। रणवीर और दीपिका की लव स्टोरी फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट से शुरू हुई थी। इस साल अपनी रिलीज के 11 साल पूरे कर रही है और बहुत जल्द यह जोड़ी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगहों पर एक खूबसूरत लव स्टोरी बन गई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 को एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाया। 

https://www.instagram.com/p/DCVxVglyMoB/?hl=en&img_index=1

पिछले कुछ वर्षों में रणवीर और दीपिका ने अपनी फिल्मों में बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता है और अपनी असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान, प्यार और बंधन को फैंस के साथ शेयर किया है। इस साल उनका जश्न और भी खास है क्योंकि वे अपने घर में अपनी प्यारी सी 'दुआ' के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं। 2018 में लेक कोमो, इटली में अपनी शानदार शादी से लेकर 2024 में पेरेंटहुड का नया चैप्टर शुरू करते हुए रणवीर और दीपिका ये साबित करते हैं कि असली प्यार सच में होता है। ये पावर कपल ने अपनी बेटी दुआ को 2024 में इस दुनिया में वेलकम किया, जो सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए भी एक बहुत खास पल था। 

रणवीर अपनी जोशीली और ऊर्जावान व्यक्तित्व के लिए मशहूर हैं और वह दीपिका की शांत और खूबसूरती के साथ एक बेहतरीन संतुलन बनाते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आता है। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए इंस्टाग्राम पर एक दिल छूने वाली पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने दीपिका की कुछ क्यूट और अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं हैं। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है, हर दिन पत्नी की तारीफ का दिन है, लेकिन आज खास दिन है #हैप्पीएनिवर्सरी@दीपिकापादुकोणआई लव यू प्रेम।

ये भी पढे़ं : Vijay 69 : किरण खेर ने की अनुपम खेर के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा, बोलीं- कठिनाइयों के बावजूद कभी रुके नहीं 

संबंधित समाचार