अलीगढ़: बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को छोड़ने पर लगाया जाम, जमकर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अलीगढ़, अमृत विचार: देहली गेट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात 7 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश और आरोपी को पुलिस के छोड़ने पर लोग भड़क गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी को पकड़ कर जमकर धुना। बाद में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मुकदमा दर्ज कर लिया।

घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश
पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। बच्ची की मां अपनी ननद को छोड़ने बाहर गई थी।  इस दौरान घर में बच्ची और उसके दो छोटे भाई थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर में घुस गया। आरोपी ने दोनों छोटे भाइयों को एक कमरे में बंद कर दिया और बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।

बच्ची की चीख सुन दौड़ी मां
पीड़िता की माँ ने बताया कि वह ननद को छोड़कर घर आ रही थी। इसी दौरान बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी। बेटी की आवाज सुनकर महिला चिल्लाते हुए घर की ओर दौड़ पड़ी। महिला की आवाज सुनकर मोहल्ले के और लोग भी एकत्रित हो गए और घर में घुस गए। लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और जमकर पीटते हुए पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। 

तहरीर के बाद भी छोड़ा आरोपी
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया। जब लोगों को जानकारी मिली कि बुधवार को आरोपी अपने घर में सो रहा है तो उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती भी पहुंच गईं। इसके बाद वह लोगों के साथ थाने पहुंची। पूर्व महापौर ने बताया कि उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही लोगों ने जाम खोला।

सीओ बोले- आरोपी को नहीं छोड़ा था
सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी को छोड़ा नहीं गया था। उसको लोगों ने अधिक पीट दिया था, इसलिए उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बहराइच: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार