बहराइच: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुबह पुनः पास के दुकान में भी लगी आग, गोदाम और दुकान पूरी तरह जला 

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा बाईपास मार्ग स्थित फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जल गया। गोदाम और दुकान पूरी तरह से जल गया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी ठाकुर मसूद साबिर की दुकान कोतवाली देहात के नानपारा बाईपास नाजिरपुरा मोहल्ले में लिमरा फर्नीचर के नाम से संचालित है। बुधवार रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात में ही आग बुझाया। इसके बाद सभी कर्मचारी चले गए। 

WhatsApp Image 2024-11-14 at 13.44.53_67629217

वहीं दुकान में कहीं चिंगारी रह गई। जिसके चलते गुरुवार सुबह छह बजे बगल में स्थित गोदाम में आग लग गई। पुनः दोबारा दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। गोदाम और दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

WhatsApp Image 2024-11-14 at 13.44.54_f7e2c976 - Copy

दुकान मालिक ने बताया कि वह फखरपुर में शादी कार्यक्रम शामिल होने गए थे। फोन पर आग लगने में सूचना मिली, तब तक सारा सामान जल गया। दुकान मालिक के मुताबिक फर्नीचर में बेंत के एटिक सामान, शो पीस, लाइटिंग के सामान जल गए हैं। चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दुष्कर्म पीड़िता बालिका की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल रेफर

संबंधित समाचार