हल्द्वानी: दमुवाढूंगा में घर पर पथराव, नाले में फेंकी बाइक, टुकटुक पलटाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा में नशे में धुत युवकों ने रात जमकर उत्पात मचाया। दुकान बंद कर रही लड़की को शोहदों ने बदनियती से पकड़ लिया। परिजनों ने विरोध किया तो शोहदों ने पथराव कर दिया। दंपति का सिर फोड़ दिया। उन्होंने खुद को घर में बंद कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद शोहदों ने बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर छेडछाड़ और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

वार्ड 37 मित्रपुरम में यह घटना मंगलवार रात हुई। मोहल्ले में दुकान चलाने वाले एक पक्ष का कहना है कि रात उनकी नाबालिग लड़की दुकान बंद कर रही थी। तभी पास में ही रहने वाले कुछ लड़के नशे की हालत में वहां पहुंच गए। इनमें से एक ने लड़की का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लिया। लड़की ने विरोध किया और इसी बीच लड़की की मां वहां पहुंच गई। विरोध करने पर लड़के ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया।

लड़की के पिता पहुंचे तो उनके सिर पर पत्थर मार कर सिर फोड़ दिया। जिसके बाद युवक व उसके साथियों ने घर पर पथराव कर दिया। जिसमें लड़की के माता-पिता के सिर फट गए। युवक ने बाहर खड़ी मोटर साइकिल को नाले में फेंक दिया और टुकटुक पलटा दिया। पथराव में घर में लगे कांच टूट गए। परिवार ने घर में कैद होकर खुद की जान बचाई। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद पीड़ित परिवार तहरीर लेकर दमुवाढूंगा पुलिस चौकी पहुंचा। जहां कुछ देर बाद दूसरा पक्ष भी तहरीर लेकर पहुंच गया। चौकी प्रभारी अरुण राणा का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की तहरीर दी है। एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक का सिर फूटा है। आरोपों में संदिग्धता नजर आ रही है। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज करने से पहले सीओ से जांच की अनुमति मांगी गई है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: फर्जी सोसायटी बनाकर लोगों का लगाया करोड़ों का चूना

संबंधित समाचार