कन्वर्स ने भारत में खोला पहला शोरूम, हर्षवर्धन कपूर, खुशी कपूर 'ब्रांड फेस'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। Nike समूह के अनुषंगी ब्रांड कन्वर्स ने भारत में कदम रखते हुये मुंबई में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर खोला है और बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर, अभिनेत्री खुशी कपूर को भारतीय बाजार के लिये अपना 'ब्रांड फेस' बनाया है।

कन्वर्स ब्रांड की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उसका यह स्टोर मुंबई के लिंकिग रोड पर बनकर तैयार है। कंपनी ने कहा है कि इसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा। कन्वर्स फुटवियर और युवा वर्ग के लिये स्टाइलिश परिधानों के लिये जाना जाता है। स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी Nike समूह का यह ब्रांड 115 वर्ष पुराना है।

कन्वर्स ने कहा, "हम भारत में ब्रांड के नए चेहरे के रूप में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की पुत्री ख़ुशी कपूर को पेश करते हुए रोमांचित है। मुंबई में हमारे स्टोर का उदघाटन जल्द ही किया जाएगा।" कंपनी का कहना है कि वह भारत में युवाओं को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप उनके पसंदीदा परिधानों को उनके नजदीक लाना चाहती है और उन्हें खरीददारी का एक नया अनुभव देना चाहती है।

यह भी पढ़ें:-IAS Promotion: UP के 115 IAS अधिकारियों के नए साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, जानिए कब जारी होगी लिस्ट

संबंधित समाचार