Bareilly: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा और कारतूस समेत कई उपकरण बरामद किए। पकड़े गए तीन लोगों में एक का अपराधिक इतिहास रहा है।

थाना  बहेड़ी पुलिस ने गुरुवार रात करीब 11:50 बजे मुखबिर की सूचना पर धावा बोला। पुलिस सिंगोथी पुल पार करने बाद दाहिने तरफ जा रहे कच्चे रास्ते पर करीब 100 मीटर आगे खेत के पास पहुंची। पुलिस ने मौके से बाबूराम(58 साल), कुंवरसेन(47 साल) और गुड्डू(24 साल) को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी बाबू सिंह(35 साल) पुत्र तारा सिंह की पुलिस तलाश कर रही है।

मौके से मिले ये उपकरण
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई उपकरण भी बरामद किए हैं। 1 तमंता 315 बोर, 2 कारतूस 315 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 बोर, 1 अधबना तमंचा 12 बोर, 1 ड्रिल मशीन और तमंचे बनाने के उपकरण मिले।

बाबूराम पर कई मुकदमे दर्ज
बता दें, बाबूराम पुत्र फगुनी निवासी ग्राम सुकटिया याकूबगंज थाना बहेड़ी का निवासी है। कुंवरसेन पुत्र डालचन्द थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव सिंगोथी का रहने वाला है। गुड्डू पुत्र लाखन ग्राम बझेडा का निवासी है। बाबूराम का अपराधिक इतिहास रहा है। उस पर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बेहतर इलाज चाहिए तो जिला अस्पताल में दीजिए रिश्वत, रुपए लेते नर्स का VIDEO वायरल

संबंधित समाचार