लखीमपुर खीरी: झांसी अग्निकांड के बाद जिला व महिला अस्पताल में अफसरों ने परखे इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिला अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ को आग बुझाने का दिलवाया प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इससे दस मासूमों की मौत हो गई। इस घटना के बाद जिले के अधिकारी भी हरकत में आ गए। शनिवार सुबह अधिकारियों का काफिला जिला और महिला अस्पताल पहुंचा। अधिकारियों ने महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड और जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड का जायजा लेकर अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और रिफिलिंग की तारीख देखी। महिला अस्पताल में अग्निशमन यंत्र कम मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताकर इसकी कमी पूरी करने के निर्देश दिए।

सदर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में  सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी रंजन शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों अस्पतालों में आग बुझाने संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा लेकर पैरामेडिकल स्टाफ को अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। सीओ सिटी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी महिला अस्पताल के गंभीर नवजात शिशु चिकित्सा इकाई पहुंचे। इस दौरान बिजली उपकरणों में स्पार्किंग से एवं अन्य कारणों से लगने वाली आग बुझाने के बारे में स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद एसडीएम सदर, सीओ सिटी एवं चीफ फायर अफसर जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने पीकू, जिरियाट्रिक वार्ड, मेडिकल महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर मौजूद स्टाफ को आग से बचाव की जानकारी दी। 

निरीक्षण के बाद जानिए क्या बोले एसडीएम
एसडीएम सदर डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण कर आग बुझाने के इंतजाम परखे। इनमें महिला अस्पताल में कुछ खामियां मिली, जिन्हें दुरूस्त करने के लिए कहा गया है। जबकि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। स्टाफ को आग लगने पर उसे बुझाने का प्रशिक्षण भी दिलवाया गया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में दो दोस्तों ने गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार