WI vs ENG : वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच रद्द, इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी मैच बारिश के कारण पांच ओवर बाद ही रद्द होने से इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला 3 . 1 से जीत ली।

वेस्टइंडीज ने पांचवें ओवर के आखिर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिये थे जब बारिश होने लगी। एविन लुईस 29 और शाइ होप 14 रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश रूकती नहीं देखकर अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया । इंग्लैंड ने पहले तीन मैच जीते थे जबकि वेस्टइंडीज ने चौथा मैच जीता था। 

इंग्लैंड ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था। यह मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था। वहीं दूसरा मैच 7 विकेट से जीता। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया था। यह मैच सेंट लूसिया में खेला गया। वेस्टइंडीज ने चौथे मैच में वापसी की और 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

ये भी पढे़ं : Women's Big Bash League : चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली डब्ल्यूबीबीएल से हुईं बाहर 

 

संबंधित समाचार