सुलतानपुर : आमने-सामने बाइकों की भिडंत में अधेड़ महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अलीगंज चौकी के पास हाइवे पर हुई दुर्घटना 

सुलतानपुर , अमृत विचार। बाइक से दादी को इलाज के लिए लेकर जा रहे युवक व सामने से आ रही बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक पर बैठी दादी व दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां अधेड़ महिला को चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बाइक चालक का इलाज चल रहा है।

सोमवार को बंधुआकला थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में चौकी से कुछ दूरी पर हाइवे की तरफ दो बाइक आमने सामने भिड़ गई। दुर्घटना में एक बाइक पर पोते इमरान पुत्र इबरार के साथ बैठी उम्मतुल निशा (55) पत्नी मो इदरीश निवासी पूरे बख्त कस्थुनी पूरब थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व दूसरा बाइक सवार मो इरशाद अहमद पुत्र मो आफाक अहमद निवासी गंजेहड़ी थाना कुड़वार घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उम्मतुल को मृत घोषित कर शव मर्चरी में भेज दिया, जबकि मो इरशाद का इलाज चल रहा है। अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 'तु मरबे'... सुलतानपुर में थानाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से हुई नोंकछोक, बुलवानी पड़ी कई थाने की फोर्स, रुका निर्माण, देखें Video

संबंधित समाचार