Mahoba: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तांत्रिक की हत्या; हवन कुंड में फेंका शव, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महोबा, अमृत विचार। कोतवाली महोबा के ग्राम बरात पहाड़ी में भंडारे के बहाने एक तांत्रिक की लाठियों से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को हवन कुंड में फेंक दिया गया। मृतक के भतीजे अनुज ने प्रताप पुत्र रामसेवक निवासी बरात पहाड़ी सहित दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपियों की तलाश शुरू की है। घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। 

थाना पनवाड़ी के ग्राम बेंदो निवासी हरचरण 65 पुत्र मिहिलाल तांत्रिक था। वह लोगों के यहां तंत्र-मंत्र करने के लिए जाता था। उसके भतीजे अनुज का आरोप है कि रविवार को ग्राम बरात पहाड़ी निवासी प्रताप पुत्र रामसेवक अपने एक साथी के साथ ग्राम बेंदो पहुंचे, जहां से हरचरण को बरात पहाड़ी गांव में भंडारा होने की बात कहकर अपने साथ ले आये। गांव में तांत्रिक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी बाद में उसे हवन कुंड में फेंक दिया।

इसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिजन ग्रामू बरात पहाड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मृतक के भतीजे अनुज ने प्रताप और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा कोतवाली महोबा में दर्ज करा दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। तांत्रिक की मौत से मृतक के घर में रोना-पीटना मचा हुआ है। 

पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि उसकी हत्या का कारण क्या है यह अभी तक परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकता है यह बात पुलिस भी कह रही है। घटना से गांव में आक्रोश है और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Etawah: तेज रफ्तार बस ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल, अस्पताल में भर्ती, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार