बदायूं : पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, वाहन से कुचलकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

थाना कुंवरगांव क्षेत्र में गांव हुसैनपुर के पास सोमवार देर शाम हुआ हादसा

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। एक युवक सड़क पर जा गिरा। जिसे पीछे से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जिला बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी बबलू (32) पुत्र प्राणसुख अपने बहनाई बरेली के थाना भमोरा के कस्बा निवासी राजू के साथ सोमवार देर शाम बाइक से उनके घर जा रहे थे। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बदायूं-आंवला मार्ग स्थित गांव हुसैनपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने बबलू को कुचल दिया और भाग गया। बबलू की मौके पर मौत हो गई और राजू को मामूली चोट आईं। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की गला घोंटकर हत्या

संबंधित समाचार