बहराइच: हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, करोड़ों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के लखनऊ मार्ग स्थित हार्डवेयर और प्लाईवुड की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। पांच घंटे मेहनत कर दमकल के सात वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास कृष्णा प्लाई एवं शोरूम का संचालन होता है। मंगलवार रात को शोरूम के मालिक आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल दुकान बंद कर चले गए। बुधवार सुबह तीन बजे पड़ोसी ने दुकान में धुवां निकलने की सूचना दी। इस पर सभी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। 3.27 बजे दमकल कर्मी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। सभी ने आग बुझाना शुरू किया।

cats

लेकिन लपट तेज होने के चलते सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ ने कैसरगंज, नानपारा से भी दमकल वाहन मंगवाया। जिला मुख्यालय के पांच वाहन और दो तहसील के वाहन आग बुझाने में लगे रहे। लगभग पांच घंटे बाद सभी ने आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चला सका है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान कोतवाली देहात के अपराध निरीक्षक आलोक सिंह, पंकज यादव, मुकेश यादव समेत अन्य पुलिस भी मौजूद रही।

catscats

दो करोड़ का हुआ नुकसान

आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन पहले छह हजार प्लाई वुड आए थे। इसके अलावा अन्य सामान आया था। कुल दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...

संबंधित समाचार