हल्द्वानी: आईटीआई परिसर में नए बिजलीघर के निर्माण के लिए जमीन की नपाई, कार्य शीघ्र शुरू होगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई परिसर में नए बिजलीघर के निर्माण को लेकर प्रशासन और ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को जमीन की नपाई की। 508 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित पॉवर सबस्टेशन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस पॉवर स्टेशन में 12.5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे लगभग 40,000 लोगों को बिजली की आपूर्ति मिलेगी।

बुधवार को ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह और तहसीलदार सचिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नपाई की। बेगराज सिंह ने बताया कि इस पॉवर सबस्टेशन के निर्माण में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे, और इसका काम गर्मी से पहले पूरा कर लिया जाएगा।  

नए बिजलीघर के निर्माण से हल्द्वानी क्षेत्र के ग्रामीण वितरण खंड में बढ़े हुए लोड से राहत मिलेगी। साथ ही, कमलुआगांजा और ट्रांसपोर्टनगर के बिजलीघरों पर भी दबाव कम होगा। इस कदम से गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की समस्या का समाधान होगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: नाटकीय अंदाज में पहुंचा तौहीद, चौकी में किया सरेंडर

संबंधित समाचार