पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के दौरान मची भगदड़, 20 हजार से अधिक युवाओं ने तोड़ा गेट, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पिथौरागढ़ में बुधवार को सेना भर्ती के दौरान हुई भगदड़ में दो युवक घायल हो गए। इस घटना के दौरान 20 हजार से अधिक युवा भर्ती स्थल में घुसने के लिए गेट तोड़कर अंदर घुस गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस और प्रशासन ने लाठियां चलाईं, तो भगदड़ और बढ़ गई।  

घायलों में से एक युवक युवराज (17), निवासी मेहताबनगर, बुलंदशहर, गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल युवक मनीष के सिर में चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  

घटना के दौरान सेना का गेट भी टूट गया, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से ठीक किया गया। पूरे स्थल पर युवाओं के जूते, बैग और अन्य सामान बिखरे पड़े थे, जो भगदड़ के दौरान गिर गए थे।  

सेना भर्ती के इस आयोजन ने कुमाऊं क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को भी प्रभावित किया। पिथौरागढ़ तक पहुंचने के लिए युवाओं को वाहन नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण उन्हें ट्रक, टैक्सी और बसों को रोककर अपनी यात्रा करनी पड़ी। पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है।  

इस घटना ने पिथौरागढ़ और आसपास के चार जिलों में सेना भर्ती की व्यवस्था और परिवहन सुविधाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें - टनकपुर: कार के ऊपर पलटा सेना का वाहन, बाल-बाल बचे सवार

संबंधित समाचार