सरकारी विद्यालय के छात्रों के हित की उठी बात, मेडिकल शिक्षा में आरक्षण की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पुदुचेरी। केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में एन आर कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष एन रंगास्वामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल से मेडिकल शिक्षा में सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की स्वीकृति देने हेतु कदम उठाने का आग्रह किया। रंगास्वामी ने मंगलवार रात उपराज्यपाल को …

पुदुचेरी। केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में एन आर कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष एन रंगास्वामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल से मेडिकल शिक्षा में सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की स्वीकृति देने हेतु कदम उठाने का आग्रह किया।

रंगास्वामी ने मंगलवार रात उपराज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में उन्हें (किरन बेदी) को एक फाइल भेज रही है, जिसे वह केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजे। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के कल्याण से जुड़ा हुआ मामला है और उन्हें उम्मीद है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस संबंध में उचित फैसला लेगा।

उन्होंने जिमपेर में एमबीबीएस प्रवेश में अनियमितता के मुद्दे पर कहा कि कुछ छात्र अपनी दोहरी आवासीय सुविधा को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पुदुचेरी के छात्रों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ कर्मचारियों को पुदुचेरी कोटा के तहत चिकित्सा शिक्षा में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के उद्देश्य से यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रीय कर्मचारी एक या दो साल के बाद अपने मूल स्थान लौट जाएंगे। इस अनाचार को रोकने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का पांच साल तक प्रदेश में रहने का समय निश्चित किया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार