Prayagraj News : तीन अंतर्राज्यीय बाइक चोरों के पास सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त टीम ने शनिवार को तीन अन्तर्राज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है है। उनके कब्जे व निशानदेही पर सात चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया है। तीनों आरोपितों का पुलिस ने चालान कर दिया। 

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज के आदेश के अनुक्रम में आगामी महाकुंभ मेला को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरटीओ मार्ग से तीन युवकों को पकड़ लिया। उनके पास दो बाइक थी, जिसका कागज वह दिखा नहीं सके। इससे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो वह बाइक चोरी की बताई गई। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आरटीओ तिराहे के बगल में गुमटी की आड़ से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की।

आरोपियों ने अपना नाम और पता अंकित कुमार पुत्र  अशोक कुमार निवासी पनासा दांडे थाना करछना प्रयागराज, आदर्श मिश्रा पुत्र जीतेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी मडवा बीरपुर खाई थाना करछना प्रयागराज एवं आशीष यादव उर्फ मदन मोहन पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी जगदीशपुर डीहा, करछना, प्रयागराज बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग मिलकर प्रयागराज, रीवां मध्य प्रदेश व अन्य स्थानों पर रेकी कर मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं तथा बेचकर अपना जीवन यापन तथा शौक पूरा करते हैं। पुलिस के अनुसार आदर्श पर आठ, अंकित पर पांच और आशीष पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- फैक्ट्री की टंकी में मिली वेल्डर की लाश : दो दिन से पुलिस और परिजन तलाश रहे थे

संबंधित समाचार