अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालयों का शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या मे आने वाले रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक नई व्यवस्था की गई। उत्तर रेलवे ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालयों की सुविधा का आज शुभारंभ किया गया है जिसमे स्टेशन के ग्राउन्ड फ्लोर पर 53 महिला यात्रियों की क्षमता एवं 26 पुरुष यात्रियों की क्षमता वाले एक-एक प्रतीक्षालय और स्टेशन के प्रथम तल पर कुल 92 यात्रियों की क्षमता वाले एक अन्य प्रतीक्षालय का भी शुभारंभ किया गया है।

WhatsApp Image 2024-11-22 at 19.36.28_9d7e4616

ये प्रतीक्षालय 20 रुपए प्रति घंटा प्रति वयस्क और 05 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 10 रुपए प्रति घंटा की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी वेटिंग हॉल पूर्णतया वातानुकूलित हैं, जिनको अनेक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनमें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के तहत इनमें LED टीवी का प्रावधान किया गया है, जिसके द्वारा यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन की सूचना डिस्प्ले होगी और गाड़ी संबंधी उद्घोषणा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त इनमें प्रसाधन कक्ष, पीने के लिए शुद्ध पानी, बैठने के लिए आरामदायक सीटें, CCTV सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के इस व्यवस्था से अब आराम की सुगमता रहेगी। उत्तर रेलवे, लखनऊ  मण्डल  के रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के कुशल नेतृत्व मे इस सुविधा शुरू हुई।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: सावधान! राम की पैड़ी पर चोरों का आतंक, दो को पुलिस ने पकड़ा

संबंधित समाचार