Kanpur: नसीम सोलंकी ने सीसामऊ की जनता का किया धन्यवाद, बोलीं- बाबा के आशीर्वाद का लाभ मिला, पूछने पर कहा- दोबारा जाऊंगी मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव में सपा ने जीत दर्ज की। सपा की सीसामऊ सीट पर यह सातवीं जीत है। नसीम सोलंकी ने 8629 मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर जीत दर्ज की। 

नसीम सोलंकी

नसीम ने जीत दर्ज करने के बाद सीसामऊ की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने लाठी खाकर भी मेरे लिए वोट किया। सीसामऊ की जनता ने कभी भी सोलंकी परिवार को नहीं नकारा। आज एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद का लाभ हर जगह मिला। सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि अपनों के साथ वे दोबारा मंदिर में जाएंगी। मंदिर में जाने से आखिर क्या परेशानी हो सकती है? बहुत सारे काम हैं, जिन्हें अब जनता के लिए करना है।

अमिताभ बाजपेई फुटबॉल दिखाते हुए

वहीं सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि ये रामपुर नहीं बल्कि कानपुर है। कहा कि सीएम के तीन दौरों के बाद भी फुटबाल पंचर हो गई। 

यह भी पढ़ें- Sisamau chunav Result: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत, सुरेश अवस्थी बोले- हिंदू वोटों में बंटवारा होने से हारे

 

संबंधित समाचार