बदायूं: पुलिस को मिला सुराग, तालाब में लापता फार्मासिस्ट की हुई तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिनावर/विजय नगला/बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल के 38 दिन से लापता फार्मासिस्ट की तलाश नहीं हो पा रही है। पुलिस फार्मासिस्ट को तलाशने में कामयाब नहीं हुई तो एसओजी ने तलाश शुरू की है। एसओजी ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसओजी को कुछ सुराग मिला है।

शनिवार को पुलिस ने थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पौ गौटिया के बड़े तालाब में फार्मासिस्ट की तलाश कराई। तालाब का पानी निकाला। गोताखोरों ने कई घंटों तक तलाश किया लेकिन असफलता मिली। इसके अलावा एसओजी ने अलीगढ़ की महावा नदी के सागरा ताल, जरीफनगर से गुजर रही नहर में भी गोताखोरों को लगाकर शव की तलाश की लेकिन शव नहीं मिला।

शहर निवासी फार्मासिस्ट शाकिर अली ने 15 अक्टूबर को अपनी पत्नी को फोन करके कहा था कि था कि वह दावत खाने के लिए सहसवान जा रहे हैं। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे हैं। परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने पहले गुमशुदगी और बाद मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।

परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की तो 28 दिनों के बाद पुलिस ने मुकदमा में नामजद तीन आरोपी नाजमा, सहसवान निवासी शाहिद चौधरी, आरिश चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा। फार्मासिस्ट की आखिरी लोकेशन के दौरान यह तीनों लोग उनके साथ थे। लगातार तलाश करने के बाद भी कहीं पता न चलने पर परिजन परेशान हैं। अधिकारियों से लगातार शिकायत करते रहे। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसओजी को लगाया। टीम ने जांच शुरू की।

शुक्रवार को सहसवान के भवानीपुर खल्ली और जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उन्होंने फार्मासिस्ट की हत्या कबूल की है। जिसके आधार पर एसओजी ने शव की तलाश कराई लेकिन पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस फार्मासिस्ट की लोकेशन के आधार पर शव तलाश कर रही है। एसओजी ने गांव इकरामनगर पौ गौटिया के 25 बीघा तालाब में गोताखोरों से तलाश कराई। देर शाम तक कुछ पता नहीं चला। रविवार को भी तलाश कराई जाएगी।

फार्मासिस्ट की लगातार तलाश की जा रही है। जांच के आधार पर ही फार्मासिस्ट को तलाशा जा रहा है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा... डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

संबंधित समाचार