राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जायेगा फाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मेजबान उत्तर प्रदेश और गत विजेता हरियाणा के बीच राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश ने बिहार को नौ और हरियाणा ने महाराष्ट्र को दस विकेट से करारी शिकस्त दी। टीएस विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल में यूपी और बिहार के बीच खेला गया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए। मो. आदिल ने 44, हितेशपटेल ने 25 और शाहिद रजा ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में यूपी ने 14वें ओवर में महज एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

दिन के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में उतरी हरियाणा की टीम ने 15वें ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इससे पहले डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने सेमीफाइनल से पहले चारों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करके मुकाबलों की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता केआयोजन सचिव सुनील चौधरी ने बताया कि रविवार को टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय के मैदान में फाइनल सुबह 9 बजे से यूपी और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद शाम के सत्र में 5 बजे से शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नवास विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः भावना, सुप्रिया, सोनिका, प्रदीप, प्रतीक्षा का गोल्डन डबल, पहली मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट में उमड़े खिलाड़ी

संबंधित समाचार