बुलंदशहर में भुने चने के सेवन से दादा-पौते की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के नरसैना क्षेत्र में भुने चने का सेवन करने के बाद दादा पोतेकी मृत्यु हो गयी जबकि परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गये। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि गांव बरवाला में रविवार शाम कलुआ पास के गांव दौलतपुर की एक दुकान से भुने हुए चने खरीद कर आया था। देर रात चनों को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया। चने खाते ही परिवार के सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी।

कलुआ उनकी पुत्रवधु और पोता व पोती शिवानी को खून की उल्टियां होने लगी। चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के लोग कलुआ के घर पहुंचे मगर इस बीच कलुआ ने दम तोड़ दिया। आनन फानन में लोग परिवार के बाकी तीन सदस्यों को अस्पताल ले गए। रास्ते में कलवा के सात साल के पोते गोलू की भी मौत हो गई।

मृतक कलुआ की पुत्र वधू जोगिन्द्री देवी और पोती शिवानी का कस्बे के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीओ फूड सेफ्टी विनीत कुमार का कहना है कि सूचना के आधार पर मौके पर जांच के लिए टीम रवाना कर दी गई है। संयुक्त रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल जाएगा कि मौत का क्या कारण है।

एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक दादा- पौते की मौत हो चुकी है। परिवार के बाकी दो सदस्यों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार और डीओ फ़ूड सेफ्टी की अगवाई में जांच टीम का गठन कर दिया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता लग पाएगा। मृतक के रिश्तेदारों के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने रात में भुने हुए चने का सेवन किया था।

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : चार मौतें, सड़कों पर आगजनी और पत्थरबाजी....तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजर

संबंधित समाचार