Maha Kumbh 2025: रेल यात्रियों के लिए राहत, ठंड में बंद होने वाली ट्रेनें इस बार चलती रहेंगी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। हर साल ठंड के समय कोहरा और धुंध के कारण रेलवे करीब 10-12 ट्रेनों का संचालन बंद कर देता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। महाकुंभ को देखते अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। इस बार ट्रेनों के फेरे भी कम नहीं किए जाएंगे। जिससे हर रूट पर पर्याप्त ट्रेनों का संचालन होता रहे। 
महाकुंभ पर प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाने वाले आस्थावानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हर साल ठंड में कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाता है, लेकिन इस बार ट्रेनें चलती रहेंगी। 

महाकुंभ को देखते ट्रेनों का संचालन बंद नहीं होगा। इन ट्रेनों से दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ, झांसी रूट की ओर से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यहीं कारण है कि ये ट्रेनें वाया सेंट्रल चलती रहेंगी। जबकि कुछ ट्रेनों के फेरे कम हो जाते हैं। इनमें ऊंचाहार, चौरी चौरा, लिच्छवी, झांसी, लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। गोमती और कानपुर शताब्दी के भी फेरे कम कर दिए जाते रहें हैं। इस बार रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनें पूर्व की तरह संचालित होती रहेंगी। सेंट्रल पर ट्रेनों का अगर लोड बढ़ा तो उसे कम करने के लिए कुछ ट्रेनें गोविंदपुरी से होकर भी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा

संबंधित समाचार