Ayodhya News : पाइप लाइन लीक होने से अस्पताल के मेन गेट पर भरने लगा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : अयोध्या के राम मंदिर के पास स्थिति श्री राम अस्पताल के मुख्य द्वार पर बुधवार को पाइपलाइन में गड़बड़ी के कारण जलभराव हो गया  जिससे अस्पताल में इलाज कराने आने जाने वाले  मरीजो व उनके परिजनों को भारी परेशानी का समना करना पड़ा l जलभराव के कारण अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोग गंदे पानी के बीच से होकर गुजरने पर मजबूर दिखे जिससे उन्हें काफ़ी असुविधा हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन में खराबी के चलते यह जलभराव हुआ है। इस समस्या को लेकर लोगों ने नगर निगम अयोध्या से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। उनका कहना है कि यदि यह समस्या तुरंत हल नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में यह और गंभीर हो सकती है।

मरीजों और उनके परिजनों ने नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि आने-जाने में किसी को कोई और परेशानी न हो और अस्पताल के बाहर की स्थिति सुधरे। आपको बता दे यहाँ अक्सर पाइप लाईन फट जाने व पानी भर जाने की समस्या सामने आती है जबकि इसके निकट ही जल कल विभाग का कार्यलय भी हैl

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : खाद्य सुरक्षा अपराध खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने की तिथि से मान्य

संबंधित समाचार