Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के प्रसिद्ध व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ  मंजूषा पाण्डेय को एक बार फिर आईएमए की अयोध्या इकाई के अध्यक्ष के रूप मे चुना गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव बीते मंगलवार को देर शाम सिविललाइन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान डॉ. मंजूषा पांडेय दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं। वहीं डॉ. दिलीप कुमार झा को निर्विरोध सचिव चुना गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एफबी सिंह की मौजूदगी में आईएमए के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए यह चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मंजूषा पांडे का नाम पहले प्रस्तावित किया। वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.के. गुप्ता ने उनका समर्थन किया। नामांकन पत्र सही होने और इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन न होने के कारण डॉ. मंजूषा पांडेय को वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना गया। 

इसके बाद श्री राम अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. सत्येंद्र सिंह ने सचिव पद के लिए डॉ. दिलीप कुमार झा का नाम प्रस्तावित किया। फिजिशियन डॉ. संजय पांडे ने उनका समर्थन किया। कोई अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें भी निर्विरोध सचिव चुना गया। इसके बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मंजूषा पांडेय ने कहा कि सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास रहेगा। सभी मतभेदों को भुलाकर जिले के सभी चिकित्सकों को एक साथ लेकर संगठन को सशक्त किया जाएगा। पूर्व की भांति चिकित्सक और समाज के हित में भी तमाम कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर वीके गुप्ता, वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉक्टर जीके पांडे, डॉ. आरएस पांडेय, डॉ. आरके राय, डॉ सुमिता वर्मा, डॉ. मीरा, डॉ. वी पी सिंह, डॉ. आर सी अग्रवाल, डॉ. सुरतानी, डॉ. कौशल, डॉ. जे पी सिंह, शिशिर वर्मा, डॉ उजैर अहमद अंसारी, डॉ केएस मिश्रा, डॉ. शालिनी चौहान, डॉ. आनंद शुक्ला, डॉ. आनन्द गुप्ता, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. एसके पाठक, डॉ. आरबी वर्मा, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. एसएम द्विवेदी, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. प्रभात दत्त त्रिपाठी, डॉ. हरिवंश शुक्ला समेत 80 से अधिक डॉक्टर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम

संबंधित समाचार